Raja Bhaiya से धनंजय सिंह तक, जानिए किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतर रहे यूपी के ये बाहुबली नेता
यूपी के सबसे बड़े बाहुबली के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मुख्तार अंसारी ने यूपी विधानसभा चुनाव से खुद को पीछे कर लिया है. चर्चा थी की मुख्तार अंसारी जेल के अंदर से ही मऊ सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे. अब उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत बेटे अब्बास को सौंप दी है. अब्बास पिता की जगह सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
सांसद और विधायक रह चुके धनंजय सिंह का नाम पूर्वांचल के बाहुबलियों में शुमार है. धनंजय सिंह इस बार का चुनाव जौनपुर की मल्हनी सीट से जदयू के टिकट पर लड़ रहे हैं.
यूपी के चर्चित बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हमेशा की तरह कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. इस बार वह खुद की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर मैदान में हैं.
अभय सिंह भी यूपी के बाहुबली नेता हैं. अभय सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्वांचल के बाहुबलियों में एक नाम सुशील सिंह का भी है. सुशील सिंह चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.