UP Bahubali Politicians: यूपी के बाहुबलियों में होती है गिनती, इन वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं ये नेता
धनंजय सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रदेश में उनकी छवि बाहुबली की है. जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह की ज्यादातर गाड़ियों का नंबर 9777 है.
राजा भैया कुंडा से विधायक हैं. वह भदरी रियासत से संबंध रखते हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के 0001 नंबर की कार से चलते हैं.
मुख्तार अंसारी कई संगीन आरोपों में जेल में बंद हैं. पूर्वांचल के इस बाहुबली के पास कई गाड़ियां हैं. मुख्तार अंसारी की ज्यादातर गाड़ियों के नंबर 0786 और 007 हैं.
मुख्तार अंसारी की ही तरह अतीक अहमद भी बाहुबली नेता हैं. अतीक भी जेल में बंद हैं. अतीक अहमद के पास प्रयागराज में करोड़ों की संपत्ति और गाड़ियां हैं. अतीक की ज्यादातर गाड़ी का नंबर 0786 है.
बृजभूषण सिंह यूपी में कैसरगंज से लोकसभा सांसद हैं. वह भारतीय ओलम्पिक संघ से भी जुड़े हैं. बृजभूषण सिंह यूपी के बाहुबलियों में गिने जाते हैं. उनकी ज्यादातर गाड़ियों के नंबर 9000 है.