Raja Bhaiya Bunglow: राजा भैया के पास है करोड़ों की संपत्ति, इस कारण से कोठी में बनवा रखे हैं मिट्टी के चूल्हे
राजा भैया ने हाल ही में चुनाव आयोग के सामने अपना हलफनामा पेश किया है. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल करीब 16 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है. करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजा भैया की कोठी में आज भी मिट्टी के चूल्हे हैं.
राजा भैया कुंडा के बेंती में जिस कोठी में रहते हैं वह बेहद आलीशान है. इस कोठी में सुख सुविधा के तमाम साधन उपलब्ध हैं.
राजा भैया की इस कोठी में मिट्टी के चूल्हे भी हैं. दरअसल राजा भैया को मिट्टी के चूल्हे पर पका खाना ही पसंद है. इसी कारण से उन्होंने अपनी कोठी में चूल्हा बनवा रखा है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में राजा भैया के करीबियों के हवाले से बताया गया है कि लखनऊ के जिस सरकारी आवास में वह रहते हैं वहां पर भी उन्होंने मिट्टी का चूल्हा बनवाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा भैया मांसाहार के शौकीन हैं. उनके लिए चिकन या मटन मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के चूल्हे पर ही बनता है.