Raja Bhaiya Children: नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ या कुंडा विधायक, राजा भैया को बेटों को पसंद है ये नेता
यूपी के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह को लोग राजा भैया के नाम से जानते हैं. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं. इस बार भी वह कुंडा से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
राजा भैया ने अपना नामांकन भी भर दिया है. नामांकन में अपने साथ वह दोनों बेटों को भी लेकर गए थे. राजा भैया के बच्चों के नाम शिवराज और बृजराज है.
राजा भैया के दोनों बच्चों ने मीडिया से भी बात की. बृजराज और शिवराज, दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी भी राजनीति में रुचि है. उन्होंने कहा कि ये समय तय करेगा कि वो राजनीति में आएंगे या नहीं.
राजा भैया के जुड़वा बेटों से पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रघुराज प्रताप सिंह में उनका पसंदीदा नेता कौन है.
इस सवाल के जवाब में राजा भैया के दोनों बेटों ने कहा कि हमें पापा पसंद हैं, क्योंकि हमने हमेशा से ही उनको देखा है, उन्हीं के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी भी है.
बता दें कि राजा भैया के दोनों बच्चे देश के प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल में पढ़ते हैं. राजा भैया की दो बेटियां भी हैं. दोनों बेटियों के नाम राघवी और बृजेश्वरी है.