Raja Bhaiya's Vehicles: लखटकिया बाइक हो या एक करोड़ की कार, इस VIP नंबर की गाड़ियों से चलते हैं राजा भैया
राजा भैया यूपी की राजनीति का मशहूर नाम है. वह कभी जेल गए तो कभी सरकार में जेल मंत्री भी बने. हमेशा निर्दलीय ही चुनाव जीतने वाले रघुराज प्रताप सिंह अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चित हैं. वह घुड़सवारी से लेकर प्लेन उड़ाने तक का शौक रखते हैं.
राजा भैया इस बार कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह उनकी खुद की पार्टी है. वह पार्टी अध्यक्ष हैं.
चुनाव के लिए राजा भैया ने जो हलफनामा पेश किया है उसमें बताया है कि उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की लैंड क्रूजर कार है. इससे पहले उनके पास टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार थी.
राजा भैया के पास और गाड़ियां हैं जो उनके करीबियों और परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम से हैं. इनमें बाइक भी शामिल है.
अब लखटकिया बाइक हो या फिर एक करोड़ की लैंड क्रूजर, राजा भैया की सभी गाड़ियों का नंबर एक जैसा रहता है.
राजा भैया 0001 वीआईपी नंबर वाली गाड़ियों से ही चलते हैं. उनके काफिले में भी इसी नंबर की कई गाड़ियां नजर आती हैं.