एक्सप्लोरर
Raja Bhaiya: राजा भैया के पास था सांसद बनने का ऑफर, जेल के अंदर से चुनाव जीतने का किया था दावा
राजा भैया
1/6

यूपी में कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भर दिया है. राजा भैया साल 1993 से अब तक लगातार 6 बार विधायक चुने गए हैं. अपने राजनीतिक करियर में राजा भैया एक बार भी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े. हालांकि उनके पास मौका भी था.
2/6

राजा भैया हमेशा निर्दलीय ही चुनाव लड़े और जीते. पहली बार वह किसी दल से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वह खुद की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के चिन्ह पर चुनाव मैदान में हैं.
3/6

राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर था. राजा भैया के मुताबिक वह चुनाव वह जीत भी जाते लेकिन उन्होंंने मना कर दिया था.
4/6

पूरा मामला साल 2004 के आम चुनाव का है. राजा भैया तब जेल में थे. कुंडा विधायक ने बताया कि तब मुलायम सिंह यादव सपा के अध्यक्ष और यूपी के सीएम थे. उन्होंने उनसे सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था.
5/6

राजा भैया ने कहा कि मैं तब जेल में था, हालांकि फिर भी चुनाव जीत जाता. लेकिन मैं प्रदेश की राजनीति में ही खुश था इसलिए मुलायम सिंह को मना कर दिया.
6/6

राजा भैया ने बताया था कि खुद के लिए मना करने के बाद उन्होंने अपने करीबी अक्षय प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी से टिकट दिलवाया और प्रतापगढ़ से विजयी बना संसद भेजा.
Published at : 08 Feb 2022 06:16 PM (IST)
और देखें























