Female Politicians Husband's Profession: कोई इंजीनियर तो कोई डॉक्टर, जानिए क्या करते हैं इन तेजतर्रार महिला प्रवक्ताओं के पति
कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के पति का नाम धीरेंद्र सिंह है. धीरेंद्र सिंह एक निजी फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं.
बीजेपी की महिला प्रवक्ता शाइना एनसी की शादी मनीष मुणोत से हुई है. मनीष मुनोत मुंबई के जाने-माने बिल्डर हैं.
कांग्रेस की तेज तर्रार महिला प्रवक्ता रागिनी नायक की शादी अशोक बसोया से हुई है. रागिनी की ही तरह उनके पति भी कांग्रेस पार्टी में हैं और राजनीति करते हैं.
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना की प्रवक्ता हैं. प्रियंका की शादी विक्रम चतुर्वेदी से हुई है. विक्रम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी IBM में काम करते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शाजिया इल्मी की शादी साजिद मलिक से हुई है. साजिद मलिक के पेशे की बात करें तो वह इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.
शमा मोहम्मद कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं. उनके पति का नाम स्टेफनो पेल्ले है. जहां शमा डॉक्टर हैं तो वहीं स्टेफनो बिजनेसमैन हैं.