Mayawati Rakhi Brothers: मायावती को बुआ कहते हैं अखिलेश यादव, जानिए किन-किन नेताओं को राखी बांधती हैं बसपा चीफ
मायावती भारतीय राजनीति का बड़ा नाम हैं. वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने वाली एकमात्र नेता हैं. मायावती ने कभी शादी नहीं की. उन्होंने अविवाहित रहने का फैसला किया है. उनके दो सगे भाई हैं और दोनों ही राजनीति से दूर रहे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूं तो मायावती के राजनीतिक विरोधी हैं लेकिन अकसर उन्हें बुआ कहकर संबोधित करते हैं. बता दें कि मायावती ने कभी मुलायम सिंह यादव को राखी नहीं बांधी है. उनके अलावा मायावती तीन नेताओं को राखी बांध चुकी हैं.
मायावती बसपा नेता और यूपी सरकार में मंत्री रह चुके करतार सिंह नागर को राखी बांधती हैं. मायावती और नागर एक ही गांव के हैं. दोनों के बीच राजनीति में आने से पहले से ही संबंध काफी अच्छे रहे हैं.
मायावती दिवंगत बीजेपी नेता लालजी टंडन को भी भाई मानती थीं. वह उन्हें राखी भी बांधती थीं. दोनों ने मिलकर यूपी में सरकार भी चलाई थी.
मायावती के मुंहबोले भाइयों में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला का नाम भी शामिल है. अभय चौटाला और मायावती की यह तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी.