Politicians Son Stayed Away From Politics: कोई बना इंजीनियर तो कोई वकील, राजनीति में नहीं आए नेताओं के ये बेटे
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनके बेटे के नाम निशांत कुमार है. निशांत राजनीति से दूर हैं. वह पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की है.
मुलायम सिंह यादव के दो बेटे हैं. दूसरे बेटे का नाम प्रतीक यादव है. प्रतीक यादव अपने बड़े भाई अखिलेश की तरह राजनीति में नहीं हैं. वह अपना बिजनेस करते हैं. प्रतीक लखनऊ में एक आधुनिक जिम भी चलाते हैं.
प्रमोद महाजन बीजेपी के बड़े नेता थे. साल 2006 में उनके ही भाई ने उनकी हत्या कर दी थी. प्रमोद महाजन के बेटे हैं एक्टर राहुल महाजन. वह राजनीति से दूर हैं.
बिलासराव देशमुख कांग्रेस पार्टी के चर्चित नेता थे. देशमुख केंद्र में भी मंत्री रहे और महाराष्ट्र के सीएम भी रहे. उनके बेटे रितेश देशमुख ने खुद को राजनीति से दूर रखा. रितेश बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं.
अरुण जेटली अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह बीजेपी के बेहद प्रभावशाली नेताओं में शुमार रहते थे. अरुण जेटली के बेटे का नाम रोहन जेटली है. रोहन भी राजनीति से दूर हैं. वह पेशे से वकील हैं.