Navjot Singh Sidhu House: इस आलीशान बंगले में रहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, अंदर से लगता है किसी पांच सितारा होटल की तरह
नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट से पॉलिटिक्स में आए थे. वह पहले बीजेपी में रहे और फिर बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. पंजाब की पॉलिटिक्स में सिद्धू अहम जगह रखते हैं. सिद्धू का अमृतसर में आलीशान घर है.
सिद्धू का घर अमृतसर के काफी पॉश एरिया में है. उनका ये घर देखने में किसी फाइव स्टार होटल सरीखा नजर आता है.
सिद्धू का ये घर साल 2014 में बनकर तैयार हुआ था. हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू साल 2017 में परिवार संग इस घर में शिफ्ट हुए थे.
नवजोत सिंह सिद्धू का यह घर करीब 49 हजार 500 वर्ग फीट में फैला हुआ है. घर में बड़ा सा एक लॉन भी है.
सिद्धू अकसर अपने घर की फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. तस्वीरों में उनके इस बंगले की भव्यता साफ नजर आती है.
सिद्धू के इस घर के अंदर ही स्वीमिंग पूल और जिम जैसी सुविधा भी उपलब्ध है. गार्डन में एक ओपन डाइनिंग एरिया भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धू ने अपने घर में एक शिवलिंग स्थापित किया है. बताया जाता है कि इस शिवलिंग को सिद्धू ने सिंगापुर से मंगाया है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धू के इस आलीशान बंगले की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई गई है.