Longest Serving Chief Ministers: ज्योति बसु से जयललिता तक, सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहे ये नेता
ABP Live | 13 Dec 2021 06:44 PM (IST)
1
सबसे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम पवन कुमार चामलिंग का आता है. चामलिंग सिक्किम राज्य के सीएम थे. वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर करीब 24 साल 5 महीने तक काबिज रहे.
2
दिवंगत ज्योति बसु पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री थे. वह लगातार 5 बार राज्य मुख्यमंत्री बने. बतौर सीएम उनका कुल कार्यकाल 23 साल 4 महीने का था.
3
गॉन्ग अपांग अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वह 5 बार राज्य के सीएम बने थे. बतौर सीएम उनका कुल कार्यकाल 22 साल 8 महीने तक चला था.
4
नवीन पटनायक भी 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अपना पांचवा कार्यकाल वह चला रहे हैं. पटनायक करीब 22 साल से ओडिशा के सीएम हैं.
5
दिवंगत नेत्री जयललिता भी पांच बार सीएम की कुर्सी पर बैठी थीं. अभिनेत्री से नेत्री बनने वालीं जयललिता 21 साल 3 महीने तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं.