Nagaland Assembly Election 2023: नगालैंड की इन 4 महिलाओं के रिजल्ट पर सबकी निगाह, बना सकती हैं नया इतिहास
ABP Live | 02 Mar 2023 07:09 AM (IST)
1
नगालैंड का चुनाव इस बार कुछ खास होना है, क्योंकि राज्य में इस बार इतिहास रचा जा सकता है.
2
नगालैंड में आज तक ऐसा कभी नही हुआ कि कोई महिला विधायक बनी हो. जिसकी वजह से सभी की नजरें राज्य की महिला उम्मीदवारों वाली सीट पर होगी.
3
नगालैंड के दीमापुर-3 सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की हेखनी जाखलू चुनाव लड़ रही हैं.
4
राज्य की तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉम्पसन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं.
5
पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ चुनाव लड़ रही हैं.
6
वहीं, अतोइजू सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की काहुली सेमा चुनावी मैदान में हैं.
7
नगालैंड में कुल मतदाताओं की संख्या 13,17,632 है. वहीं इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 6,56,143 या 49.8 प्रतिशत है.