Mulayam Singh Yadav Property: मुलायम सिंह के पास करीब 20 करोड़ की संपत्ति, बेटे अखिलेश यादव से लिये हैं दो करोड़ उधार
तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव मौजूदा समय में मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. मुलायम सिंह यादव की गिनती देश के कुशल राजनेताओं में होती है. तमाम राजनेता पार्टी और प्रांत से ऊपर उठकर मुलायम सिंह के दोस्त हैं.
1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह यादव अब पार्टी की कमान अपने बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सौंप चुके हैं.
साल 2017 से अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मुलायम सिंह यादव के पास यूं तो 20 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है फिर भी उन्होंने अखिलेश से करीब सवा दो करोड़ रुपए कर्ज लिये हैं.
मुलायम सिंह यादव ने 2019 में लोकसभा चुनाव के वक्त जो हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की बताई थी.
मुलायम ने अपने हलफनामे में ये भी बताया था कि उनपर करीब 2.13 करोड़ रुपये का कर्ज है. ये कर्ज किसी और के नहीं बल्कि अखिलेश यादव के हैं.
मुलायम सिंह यादव ने हलफनामे में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से 2 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये बतौर कर्ज लिये हैं.
साथ ही मुलायम सिंह यादव ने ये भी बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी साधना गुप्ता को 6 लाख 75 हजार रुपए उधार दिये हैं.