फैमिली में इस शख्स के बेहद करीब हैं मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता, ऐसी है बॉन्डिंग
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता मुलायम के साथ लखनऊ में रहती हैं. अखिलेश और डिंपल यादव अलग रहते हैं.
साधना गुप्ता मुलायम परिवार में सबसे करीब शिवपाल यादव और उनकी पत्नी सरला देवी के हैं. साधना दिल खोलकर शिवपाल यादव की तारीफ और वकालत करती हैं.
पारिवारिक शादी ब्याह के कार्यक्रमों में भी साधना गुप्ता अक्सर शिवपाल यादव की पत्नी के साथ ही नजर आती हैं.
मुलायम सिंह के परिवार के वैवाहिक कार्यक्रमों से गैरहाजिर रहने वालीं साधना गुप्ता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी के लगभग हर फंक्शन में मौजूद रहीं.
2017 में जब मुलायम परिवार में कलह हुई थी तब साधना गुप्ता ने शिवपाल यादव का पक्ष लेते हुए मीडिया में कहा था कि उनके साथ जो हो रहा है वो बहुत बुरा हो रहा है.
साधना ने बताया था कि शिवपाल ने हर कदम पर पार्टी के लिए समर्पण किया और उनके साथ ही ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.