Akhilesh Yadav संग कैसे हैं संबंध, खुद Mulayam Singh Yadav की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने खोला था राज
साधना गुप्ता सपा सांसद मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. मुलायम की पहली पत्नी का नाम मालती देवी था. अखिलेश यादव मुलायम और मालती के ही बेटे हैं. एक इंटरव्यू में साधना गुप्ता ने बताया था कि उनके अखिलेश यादव संग कैसे संबंध हैं.
साधना गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि अखिलेश यादव उनकी बहुत इज्जत करते हैं और अकसर हालचाल लेने आते हैं.
अखिलेश यादव को लेकर साधना गुप्ता ने आगे कहा था कि आज तक ना मैंने कभी उनको कुछ कहा है और ना ही उन्होंने मुझसे कभी ऊंची आवाज में बात की है.
अपने इस इंटरव्यू में साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव संग मनमुटाव की मीडिया रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने साफ कहा था कि अखिलेश मेरे लिए प्रतीक की ही तरह हैं. दोनों मेरी दो आंखें हैं.
बता दें कि प्रतीक यादव साधना गुप्ता की पहली शादी से पैदा हुए थे. पति से तलाक के बाद साधना ने बेटे को अपने साथ ही रखा.
प्रतीक यादव अब मुलायम सिंह यादव को ही अपना पिता मानते हैं. सरकारी दस्तावेजों में भी प्रतीक यादव के पिता के तौर पर मुलायम सिंह का ही नाम दर्ज है.
प्रतीक यादव की शादी अपर्णा यादव से हुई है. हाल ही में अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी की साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.