Mulayam Singh Yadav के छोटे बेटे हैं प्रतीक यादव, खुद को बताते हैं 5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी का पहला कुर्ता पायजामे वाला मालिक
प्रतीक यादव के पास शानदार लैंबॉर्गिनी कार है. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की यह कार अक्सर चर्चा में रहती है. इस कार की कीमत पांच करोड़ से भी ज्यादा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार के बहाने मुलायम परिवार पर निशाना साध चुके हैं.
प्रतीक यादव अक्सर अपनी इस कार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. एक बार अपनी कार के साथ यह फोटो शेयर करते हुए प्रतीक यादव ने लिखा था कि मैं इस आलीशान कार का पहला कुर्ता पायजामा वाला मालिक हूं.
प्रतीक यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह लंदन में पढ़ाई करते थे तभी से उनके मन में था कि वह लैम्बॉर्गिनी खरीदेंगे.
मन बनाने के करीब 10 साल बाद प्रतीक ये कार खरीद सके थे. इस कार के बहाने मुलायम परिवार पर निशाना साधने वालों को प्रतीक अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं.
प्रतीक यादव कहते हैं कि अगर मैंने पांच करोड़ रुपये का घर या जमीन खरीदी होती तो इतना हल्ला नहीं होता, लेकिन कार खरीद ली तो लोगों को पता नहीं क्यों दिक्कत होने लगी.
बता दें कि प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं. प्रतीक यादव अब मुलायम सिंह को ही अपना पिता मानते हैं.