Mulayam Singh Yadav से Jyotiraditya Scindia तक, अलग दल के नेताओं के घर में की है इन राजनेताओं ने अपनों की शादी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी सांसद हैं. वह नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन चित्रांगदा की शादी कांग्रेस के विधायक रहे विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई है. विक्रमादित्य पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे कर्ण सिंह के बेटे हैं.
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी से हैं. राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव मुलायम सिंह यादव के समधी हैं. दरअसल मुलायम के पोते तेज प्रताप सिंह यादव की शादी राजद नेता लालू प्रसाद यादव के घर हुई है.
लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी तेज प्रताप से हुई है. बता दें कि तेज प्रताप भी राजनीति में हैं. तेज प्रताप यूपी में मैनपुरी से लोकसभा सांसद रहे हैं.
अदिति सिंह रायबरेली सदर से विधायक हैं. अदिति कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. बीजेपी नेत्री अदिति सिंह की बहन देवांशी की शादी कांग्रेस के अखिलेश दास के बेटे विराज से हुई है.
राज बब्बर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं. वह लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. उनके बेटे प्रतीक बब्बर की शादी सान्या से हुई है. सान्या के पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं.