Politicians Married More Than One Time: एक से ज्यादा बार दूल्हा बने ये राजनेता, किसी ने दो तो किसी ने रचाई तीन शादियां
ABP Live | 04 Dec 2021 05:17 PM (IST)
1
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी था. मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है.
2
दिग्विजय सिंह ने भी दो बार शादी की है. पहली पत्नी आशा के निधन के बाद दिग्विजय सिंह ने पत्रकार रहीं अमृता राय से शादी की.
3
कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर ने तीन बार शादी की. पहली पत्नी का नाम तिलोत्तमा मुखर्जी, दूसरी का नाम क्रिस्टा गिल और तीसरी पत्नी का नाम सुनंदा पुष्कर था.
4
दिवंगत रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी और दूसरी का नाम रीना शर्मा है. चिराग पासवान रीना शर्मा के ही बेटे हैं.
5
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी दो बार शादी रचाई थी. पहली पत्नी नीना सिब्बल से साल 2000 में तलाक के बाद उन्होंने प्रमिला सिब्बल से साल 2005 में दूसरी शादी रचाई.