जब Akhilesh Yadav और Mayawati पर भड़क गए थे शिवपाल यादव, पिता और भाई को धोखा देने का लगाया था आरोप
मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दोनों ही उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे हैं. मायावती चार बार तो अखिलेश यादव एक बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती की बसपा के साथ अखिलेश यादव की सपा ने गठबंधन कर लिया था.
1995 के गेस्ट हाउस कांड के बाद एक बार फिर से सपा और बसपा साथ हो गए थे. हालांकि ये गठबंधन चुनाव बीतने के साथ ही टूट भी गया था.
गठबंधन के मंच से अक्सर मायावती अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल को बीजेपी का एजेंट बतातीं थीं. शिवपाल यादव ने भी पलटवार करते हुए अखिलेश और मायावती को धोखेबाज करार दे दिया था.
शिवपाल यादव ने तब एक चुनावी सभा में कहा था कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम को ही धोखा दिया. मायावती के लिए उन्होंने कहा था कि बसपा प्रमुख ने अपने भाई को धोखा दिया था.
शिवपाल का कहना था मायावती ने लालजी टंडन को भाई बनाया था. उनके साथ मिलकर सरकार बनाई और फिर बाद में उन्हें धोखा देकर सरकार गिरा दी थी.
बता दें कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर ये कहते हुए भी तंज कसा था कि जब मैंने और मुलायम सिंह ने कभी मायावती को बहन नहीं कहा तो अखिलेश उन्हें बुआ किस आधार पर कहते हैं.