Mukhtar Ansari और Raja Bhaiya समेत यूपी के इन बाहुबलियों की पत्नियां भी रखती हैं हथियार
देश में कई ऐसे नेता हैं जो अपनी सुरक्षा के लिए हथियार साथ रखते हैं. इनमें से कई नेताओं की पत्नियां भी हथियार रखती हैं. इसकी जानकारी खुद इन नेताओं ने अपने चुनावी हलफनामो में दिया है.
इलाहाबाद दक्षिण से बीजेपी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी का नाम अभिलाषा गुप्ता है. अभिलाषा के पास एक पिस्टल और एक राइफल है.
कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है. भानवी कुमारी के पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक बंदूक है.
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता हैं. मुख्तार अंसारी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनकी पत्नी अफसा अंसारी के पास एक एएनपी रिवाल्वर है.
अमीता सिंह अमेठी के संजय सिंह की पत्नी हैं. वह भी राजनीति में हैं. अमीता सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास दो पिस्टल और स्मूथ बोर ब्रीच लोडिंग एक गन भी है.
पंकज सिंह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने बताया था कि पत्नी सुषमा के पास दो पिस्टल और एक रिवॉल्वर है.