Mukhtar Ansari से Brijesh Singh तक, जेल में रहते हुए MLA बन चुके हैं यूपी के ये बाहुबली
अमनमणि त्रिपाठी महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनपर उनकी पत्नी की हत्या के आरोप लगे हैं. इस मामले में जेल में बंद रहते हुए अमनमणि ने 2017 में चुनाव लड़ा था और जीत भी गए थे.
मुख्तार अंसारी मऊ के रहने वाले हैं. वह कई बार विधायक रहे. 2017 का विधानसभा चुनाव मुख्तार जेल के अंदर से ही जीत गए थे. वह चुनाव वह बसपा के टिकट पर लड़े थे.
अभय सिंह फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से विधायक रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं. कई संगीन आपराधिक मामले उनपर दर्ज हैं. 2012 का विधानसभा चुनाव वह जेल के अंदर से जीते थे. उस चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजय प्राप्त हुई थी.
हरिशंकर तिवारी का नाम यूपी के सबसे बड़े बाहुबली नेता के तौर पर लिया जाता रहा है. वह 6 बार विधायक रहे हैं. अब उनके बेटे विधायक हैं. तिवारी अपना पहला चुनाव जेल के अंदर से जीते थे.
यूपी के बाहुबलियों का जिक्र बिना बृजेश सिंह के पूरा नहीं होता है. बृजेश सिंह वाराणसी से विधान परिषद सदस्य हैं. ये चुनाव बृजेश जेल में रहते हुए जीत गए थे.