Mayawati के एक बसपा एमएलए के पास हैं 36 ट्रक, यूपी के इन करोड़पति विधायकों के पास है ऐसी गाड़ियां
किसी भी चुनाव में धनबल और बाहुबल बहुत आम हो चला है. बात यूपी की करें तो यहां भी कई करोड़पति राजनेता विधानसभा के सदस्य हैं. आइए जानते हैं यूपी के चंद बेहद अमीर विधायकों के नाम और देखते हैं उनके पास कौन सी गाड़ियां हैं.
यूपी के सबसे अमीर विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पास 118 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. उनके पास स्कॉर्पियो कार है.
गाड़ियों की बात करें तो मायावती के इन विधायक के पास 36 ट्रक, एक टोयोटा की इनोवा, एक फॉर्च्यूनर, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो और तीन फोर्ड एंडेवर कार है.
योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास एक बीएमडब्लू, एक परगट और एक महिंद्रा की रेक्सटॉन रेक्स एसयूवी कार है. वह इलाहाबाद दक्षिण सीट से एमएलए हैं.
बात कर्नलगंज,गोंडा से बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह की करें तो उनके पास होंडा एकॉर्ड, टोयोटा की इनोवा, होंडा सिविक, टाटा सफारी, टोयोटा कोरोला, मारुति जिप्सी और एक पजेरो कार है.
अगला नाम है बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का. उमाशंकर सिंह के पास करीब 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है.