Lalu Prasad Yadav Son In Laws: कोई रहा सांसद तो कोई विधायक, राजनीति में सक्रिय हैं लालू प्रसाद यादव के ये दामाद
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है। लालू के 9 बच्चों में सिर्फ तेजस्वी की ही शादी बाकी थी जो गुरुवार 9 दिसंबर को संपन्न हो गई. लालू प्रसाद की कुल 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू के 7 दामादों में से 4 राजनीति में हैं. आइए जानें कौन हैं वो:
लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव. राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के परिवार में हुई है. लालू के सबसे छोटे दामाद का नाम तेजप्रताप सिंह यादव है. तेज राजनीति में हैं और लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
लालू प्रसाद की बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा के राजनीतिक परिवार में हुई है. अनुष्का के पति का नाम चिरंजीव राव है. चिरंजीव हरियाणा में रेवाड़ी से विधायक हैं.
लालू ने अपनी दूसरी बेटी हेमा की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार में की है. हेमा यादव के पति का नाम विनीत यादव है. विनीत राजनीति में हैं लेकिन किसी बड़े पद पर नहीं है.
लालू की बेटी रागिनी यादव की शादी गाजियाबाद में हुई है. रागिनी के पति का नाम राहुल यादव है. राहुल भी राजनीति में हैं और 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.