मालदीव के किन नेताओं ने पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान? यहां देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को मालदीव सरकार ने निलंबित कर दिया. मालदीव सरकार में मरियम शिउना के पास युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय है. वह माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे का मजाक उड़ाया था और बाद में इस पर विवाद हुआ तो एक्स पर से पोस्ट डिलीट कर दीं.
उन्होंने अपने बायो में लिखा है कि उन्हें खाद्य और पेय पदार्थ के बिजनेस का अच्छा अनुभव है. उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से पूछा था कि क्या भारत मालदीव से बेहतर सेवाएं दे सकता है.
उप मंत्री हसन जिहान के पास परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उप मंत्री मालशा के पास युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय था. वहां की सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
जाहिद रमीज जनवरी 2013 से मालदीव सीनेट की प्रोग्रेसिव पार्टी के सदस्य रहे हैं. उन्होंने यूनिटी यूनिवर्सिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. वे एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं.