कौन हैं दिवा जैमिन शाह, जो बनने वाली हैं गौतम अडानी के छोटे बेटे की दुल्हन, 7 फरवरी को होगी शादी
दोनों की मंगनी 12 मार्च, 2023 को हुई थी. मंगनी की कार्यक्रम बेहद सादा और करीबी लोगों के बीच मनाया गया था. बात करें दिवा शाह की तो वह हीरा व्यापारी सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जैमिन शाह की बेटी हैं.
उनकी हीरा निर्माण फर्म मुंबई और सूरत में स्थित है. चीनू दोशी और दिनेश शाह ने इसकी स्थापना 1976 में की थी.
कुछ समय बाद सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने जिगर दोशी, अमित दोशी, योमेश शाह और जैमिन शाह को कंपनी के काम में शामिल किया और टीम को मजबूत किया.
जीत अडानी और दिवा जैमिन शाह की मंगनी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
बात करें गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी की पत्नी परिधि अडानी की तो वह भी अपने आप में एक सफल महिला हैं. वह वकीलों के परिवार से आती हैं.
परिधि अडानी अग्रणी लॉ फर्मों में से एक, सिरिल अमरचंद मंगलदास के प्रबंध भागीदार सिरिल श्रॉफ की बेटी हैं. परिधि की मां भी एक सफल वकील है.
परिधि और करण अडानी की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनुराधा है. वे अहमदाबाद में रहते हैं. परिधि अडानी सिरिल अमरचंद मंगलदास में पार्टनर हैं, जहां वह फर्म के गुजरात ऑफिस की प्रमुख हैं.