स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद खुद को बताते हैं नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हितैषी, कहा- राजनीति के...
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दावा किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े हितैषी हैं.
मीडिया से 16 जुलाई, 2024 को शंकराचार्य बोले कि वह पीएम के लिए जो कुछ भी कहते हैं, वह अच्छे के लिए कहते हैं.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मुताबिक, हमसे बड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई हितैषी नहीं है.
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगे बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के लोक ही नहीं बल्कि परलोक के बारे में भी सोचते हैं.
शंकराचार्य ने साफ किया कि आम लोग उन्हें पीएम के रूप में देखते हैं पर वह यह देखते हैं कि कल को उनके भी प्राण छूटेंगे.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह भी बताया कि वह राजनीतिक मुद्दों पर इतना क्यों बोलते हैं. उन्होंने इसका स्पष्ट कारण दिया.
शंकराचार्य ने बताया कि राजनीति के लोग धर्म में हस्तक्षेप बंद कर दें, वह भी राजनीतिक मामलों पर बोलना बंद कर देंगे.