एक्सप्लोरर
सोनिया गांधी, अखिलेश-डिंपल, प्रियंका चतुर्वेदी, तस्वीरों में देखें महुआ-पिनाकी के रिसेप्शन में कौन-कौन पहुंचा?
दिल्ली के होटल ललित में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बीजद के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. इसमें अखिलेश यादव, सोनिया गांधी और कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की
TMC सांसद महुआ मोइत्रा और बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने दी रिसेप्शन पार्टी
1/6

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा की शादी के रिसेप्शन में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को कई दलों के नेता नई दिल्ली में एकजुट हुए.
2/6

30 मई को जर्मनी में एक निजी समारोह में दोनों नेताओं ने शादी की थी. इस जोड़े की शादी के दो महीने से भी ज़्यादा समय के बाद दिल्ली के होटल ललित में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए
3/6

नवविवाहित जोड़े ने रिसेप्शन में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में शिरकत की. मोइत्रा ने बारीक सुनहरी कढ़ाई वाली लाल साड़ी पहनी थी और उसके साथ पारंपरिक सोने के आभूषण पहने थे. वहीं, मिश्रा ने लाल कढ़ाई वाले बॉर्डर वाला एक पारंपरिक सफ़ेद परिधान पहना. इस पार्टी में अखिलेश यादव अपनी पत्नी संग शामिल हुए.
4/6

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में इस जोड़े को मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते और राजनीति व सार्वजनिक जीवन के दोस्तों व सहयोगियों से आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है.
5/6

रिसेप्शन पार्टी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं. तृणमूल सांसद और अभिनेत्री रचना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की कई तस्वीरें शेयर कीं.
6/6

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई सपा नेताओं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संग खाने की मेज पर बैठे देखा गया. समाजवादी पार्टी के वीरेंद्र सिंह और अन्य कई नेताओं ने इस जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
Published at : 06 Aug 2025 02:18 PM (IST)
और देखें























