आंध्र में अब 'प्रायश्चित'! पवन कल्याण के बाद अब इस नेता ने ये क्या कर दिया
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने 28 सितंबर को लोगों से आंध्र प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना में हिस्सा लेने को कहा है, ताकि मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा कथित तौर पर किए गए पाप का प्रायश्चित किया जा सके.
हाल में ही मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि तिरुपति के लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था.
इसको लेकर उन्होंने लैब की एक रिपोर्ट भी दिखाई थी. जिसके बाद पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया था.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर लिखा, चंद्रबाबू द्वारा किए गए इस पाप को धोने के लिए वाईएसआरसीपी शनिवार 28 सितंबर को मंदिरों में राज्यव्यापी अनुष्ठानों का आह्वान कर रही है.
वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ये आरोप राजनीतिक मकसद की वजह से लगाया है.
उन्होंने कहा कि पशु चर्बी की कोई भी मिलावट नहीं हुई है. उन्होंने जानबूझ कर झूठ बोला है. 7
वहीं, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कथित अपवित्रता को लेकर 11 दिनों का प्रायश्चित शुरू किया है.
पवन कल्याण ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया है.