एक्सप्लोरर
Bomb Threat: विस्तारा के तीन विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Air India: पिछले कुछ दिनों से लगातार कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की मिल रही है. इस बीच शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली.
विमानन कंपनी 'विस्तारा' के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में फेक निकली. एहतियात के तौर पर एक फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था.
1/7

विस्तारा कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार (19 अक्टूबर) को ये जानकारी दी. 'विस्तारा' के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाले तीन फ्लाइटों को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं और प्रोटोकॉल के तहत, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया था.
2/7

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के प्लेन में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली. प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट नंबर UK17 का रूट फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया.
3/7

फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और हमने आवश्यक जांच पूरी करने में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया, जिसके बाद विमान को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए मंजूरी दे दी गई. उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर लंदन में उतरा.
4/7

कंपनी ने बताया कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट नंबर 'UK21' पेरिस-चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी. विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए एक अलग स्थान पर ले जाया गया और फिर बाद में दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.
5/7

दिल्ली से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट नंबर 'UK161' हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारी गई और सुरक्षा संबंधी सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. इस बीच, 'अकासा एयर' ने शनिवार की सुबह बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या 'QP1366' को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा 'सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा, क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना था. हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है.'
6/7

अधिकारियों ने बताया कि दुबई से जयपुर आने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर शनिवार की सुबह इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हालांकि बाद में ये धमकी भी झूठी निकली. इस समय फ्लाइट में 189 यात्री सवार थे.
7/7

उन्होंने बताया कि विमान को शुक्रवार देर रात 1.20 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड किया गया. फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की लगभग 40 फ्लाइटों में बम होने की धमकी मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुई. नागरिक उड्डयन मंत्रालय, लगातार बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को 'नो-फ्लाई' लिस्ट में डालने जैसे सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है.
Published at : 19 Oct 2024 01:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
इंडिया


























