IAS Smita Sabharwal: तेलंगाना की आईएएस स्मिता सभरवाल को लेकर सोशल मीडिया पर मच रहा था बवाल, अब अफसर ने दिया ऐसे जवाब
तेलंगाना की लोकप्रिय आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल को लेकर ऐसी अफवाहें थीं कि वो तेलंगाना छोड़ रही हैं, जिसके बाद स्मिता ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
स्मिता सभरवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि 'मैंने देखा कि कुछ समाचार चैनलों ने एक फर्जी खबर पेश की है जो कि गलत और निराधार है. स्मिता ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं बल्कि इसी राज्य में रहूंगी.
स्मिता ने साल 2002 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया. इन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर चौथी रैंक हासिल की थी. इतना ही नहीं स्मिता ने 12वीं क्लास में टॉप भी किया था.
अपनी सफलता के बारे में बताते हुए स्मिता ने कहा था कि उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा रोजाना 6 घंटे की पढ़ाई के बाद क्रेक की थी.
आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल 19 जून 1977 को पश्चिम बंगाल में पैदा हुई थीं. इनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी हैं.