अकाली दल के कृषि कानून विरोधी मार्च के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में लगा रहा भारी जाम, देखें तस्वीरें
Traffic Jam In Delhi: केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित विरोध मार्च के चलते शुक्रवार को आईटीओ सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी जाम लग गया. दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को कुछ सड़कों को बंद करने के बारे में सतर्क किया और असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्गों के उपयोग का सुझाव दिया.
अधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक जाम के संबंध में ज्यादातर कॉल नई दिल्ली, धौला कुआं, आईटीओ, विकास मार्ग, दिल्ली गेट, करोल बाग के इलाकों से आईं. आईटीओ पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं जबकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चौराहे पर भी जाम लगा रहा. 30 वर्षीय अधिवक्ता रोहित तोमर ने कहा कि उन्हें 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लगा.
एक यात्री ने कहा कि लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक वाहनों का भारी दबाव था और उन्हें चार किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लग गया.
इससे पहले दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जीपीओ, अशोक रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर किसान आंदोलन के कारण भीड़भाड़ होगी, अत: इन मार्गों का इस्तेमाल करने से कृपया बचें.’’
दरअसल, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने ‘काला दिवस’ मनाया और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सैंकडों कार्यकर्ताओं ने यहां कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.
दिल्ली पुलिस ने शिअद अध्यक्ष बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पार्टी के कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया. विरोध मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक निकाला गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एक ट्वीट में कहा कि विरोध मार्च में लोगों की भागीदारी जनता के गुस्से को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘ किसान एक साल से दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, केंद्र सरकार प्रदर्शनों को खत्म कराने पर तुली हुई है. हमें राजग छोड़ने पर गर्व है. अकाली दल निरंकुशता का विरोध करना जारी रखेगा.’’
image 9