सेना का शौर्य, आकाश मिसाइल का प्रहार... दुनिया ने देखी भारत की ताकत
74वें गणतंत्र दिवस की परेड में तीनों सेनाओं के विमान शामिल हुए.
डेयरडेविल्स ने कर्तव्य पथ पर अपने प्रदर्शन से सब का मनमोह लिया और बाइक पर डेयरडेविल्स ने गजब के स्टंट किए. डेयरडेविल्स ने बाइक पर योग मुद्राएं करके भी दिखाई.
गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर आसमान में भारतीय वायुसेना के प्रचंड और राफेल सहित 50 विमानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया.
गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी. मेड इन इंडिया आकाश मिसाइल सिस्टम का नेतृत्व एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने किया.
कर्तव्य पथ पर पहली बार मिस्र के सशस्त्र बलों का मार्चिंग दल भी शामिल हुआ है. इस दल का नेतृत्व कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी कर रहे थे.
गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की झांकी में नारी शक्ति नजर आई.
सेना की 75 आर्मर्ड रेजीमेंट के मुख्य युद्ध टैंक अर्जुन की टुकड़ी कर्तव्य पथ की परेड में शामिल हुई.