Ram Mandir invitation letter: देख लीजिए! ऐसा है राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का इन्विटेशन कार्ड, न्योते में तीन बुकलेट और अंदर नजर आई प्रभु की ऐसी तस्वीर
यूपी के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उस दौरान देश के करीब 8000 मेहमान उपस्थित रहेंगे. मंदिर ट्रस्ट की ओर से इन सभी विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण-पत्र दिया गया है. जितना भव्य यह कार्यक्रम होगा उतना ही खास इसका इन्विटेशन कार्ड है. आइए, जानते हैं इसके बारे मेंः
राम मंदिर केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में बुलाया गया है. जो कार्ड उन्हें मिला, उसमें उनका नाम लिखा है.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण देश के करीब सभी बड़ी हस्तियों को दिया गया है. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य दिग्गज शामिल हैं.
निमंत्रण कार्ड में ही राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया गया है. राम मंदिर आंदोलन का क्या इतिहास है, कैसे संघर्ष हुए और कैसे प्रभु राम का भव्य मंदिर अब आकार ले रहा है, यह सब जानकारी इस कार्ड में दी गई है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी राम मंदिर में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया है.
इस निमंत्रण पत्र में राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों के नाम और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी विवरण दिया गया है. कार्ड में कितने बजे प्रभु राम विराजमान होंगे, क्या शुभ मुहूर्त है, यह सभी जानकारी दी गई है.
image 8
निमंत्रण कार्ड में राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले लोगों का भी विवरण दिया गया है. निमंत्रण कार्ड में एक पुस्तिका है जिसमें राम मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाले लोगों के बारे में लिखा गया है.
निमंत्रण पत्र पर प्रभु राम का एक चित्र भी है जिसमें राम कमल दल पर विराजमान हैं. हाथ में तीर और धनुष है.