गए थे कोर्ट में पेशी को, यूपी का दिल जीतने लगे राहुल गांधी, देखें मोचियों से मुलाकात की तस्वीरें
गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सुलतानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराया.
इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में राहुल गांधी की पेशी हुई.
राहुल गांधी ने कोर्ट ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, मुझे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मुझे फंसाया गया है.
12 अगस्त को इस मामले में प्रतिवादी विजय मिश्र के अधिवक्ता की तरफ से गवाह पेश होंगे.
सुनवाई के बाद जब राहुल गांधी जा रहे थे, तब रास्ते में उन्होंने एक मोची की दुकान के पास अपनी गाड़ी रुकवा दी.
इस दौरान उन्होंने मोची से बात की. इस दौरान उन्हो ने मोची से हाल जाना. इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले भी राहुल गांधी कई बार आम लोगों के बीच जाकर इसी तरह से बात कर चुके हैं.
इसके पहले उन्होंने कुलियों से बात की थी. इसके आलावा ट्रक ड्राइवर से भी राहुल गांधी मुलाकात कर चुके हैं.