Turkiye Earthquake: तुर्किए में मौत से जीत रही जिंदगी...ऑपरेशन दोस्त पर पीएम मोदी बोले- हर पल साथ खड़ा है भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, हमारी टीमें 'ऑपरेशन दोस्त' के एक हिस्से के तौर पर दिन-रात काम कर रही हैं. जिंदगियों और लोगों की जायदादों को बचाने के लिए वे अपना बेहतरीन देते रहेंगे, इस संकट की घड़ी में भारत तुर्किए के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है.(फोटो-Narendra Modi)
तुर्किए में भारत का 'ऑपरेशन दोस्त' केयर, करूणा और इंसानियत की मिसाल कायम कर रहा है. मुश्किल दौर में वहां मदद मिलने से जिंदगी मुस्कुरा रही है. भारतीय राहत और बचाव दल के टीम से शायद ये बच्चा जैसे यही कह रहा हो, शुक्रिया अंकल. (फोटो -@adgpi)
तुर्किए के हाते प्रांत में भारत के बचाव और राहत दल ने 30 बेड का फील्ड अस्पताल बनाया है. यहां भूकंप के खौफ, दर्द और चोट पाएं लोगों का इलाज किया जा रहा है. (फोटो -@adgpi)
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, भारत से अब तक 6 उड़ानों से 250 बचावकर्मी और 140 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है (फोटो -@adgpi)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के ट्वीट में इस्कंदेरम, हाते के फील्ड अस्पताल से वीडियो पोस्ट किया है. इसमें नूरदगी में एनडीआरएफ के तलाशी और बचाव अभियान को दिखाया है.भारतीय बचाव कर्मियों के दल में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. भारत की एनडीआरएफ टीम के बचावकर्मियों के लिए तुर्किए के लोगों की नजर में प्यार और उम्मीद दिखाई दे रही है.(फोटो- @NDRFHQ)
तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आया भयावह भूकंप अब तक कुल 23,431 से अधिक लोगों की जानें लील चुका है और 83008 लोग घायल है. (फोटो -@adgpi)
तुर्किए में भयावह भूकंप से अब तक 19388 लोग असमय मौत के मुंह में समा गए हैं. यहां 77711 लोग घायल हैं. (फोटो- @NDRFHQ)
सीरिया में भूकंप से अब तक 4043 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो 5297 लोग घायल हुए हैं. बचाव और राहत अभियान वहां जारी हैं. (फोटो -@MEAIndia)
भारत की एनडीआरएफ टीम ग्राउंड जीरो पर बचाव और राहत अभियान चला रही. इसके तहत आईएनडी-11 ने गुरुवार(9 फरवरी) को गाजियान्तेप के नूरदागी से 6 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया.(फोटो -@MEAIndia)