Heeraben Modi Dies: प्रधानमंत्री बेटे के हर फैसले में दिखीं साथ, नोटबंदी पर खुद लाइन में लगीं, हीराबेन की अनदेखी तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) गांधीनगर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. हीराबेन ने इस साल अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था.
हीराबेन का जन्म 18 जून 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था. उनका विवाह कम उम्र में दामोदरदास मूलचंद मोदी के साथ हुआ था, जो चाय विक्रेता थे. हीराबेन मोदी के 5 बेटे और 1 बेटी हुई. इनके नाम हैं- अमृत मोदी, पंकज मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी.
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हमेशा उन्हें समर्थन करती थीं, नवंबर 2016 में हीराबेन ने अपने बेटे के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए एटीएम की कतार में भी खड़ी नजर आईं थीं.
हीराबेन ने पिछले साल मोदी का समर्थन करते हुए कोविड 19 के टीका को लेकर आईं अफवाहों के बीच टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
हीराबेन ने इसी साल हुए गुजरात चुनाव 2022 में खुद ही जाकर वोट डाला था.
हीराबेन ने मई 2016 में अपने बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी नई दिल्ली का आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी.
हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 28 दिसंबर को तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन की जानकारी खुद ट्वीट कर दी.