एक्सप्लोरर
PM Modi In G7 Summit: एक साल में पांचवीं बार हुई पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, देखें तस्वीरों में
PM Modi Meets Giorgua Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली में हैं. इस दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. मेलोनी अपने समकक्षों के साथ नमस्ते करके मिलती हुई दिखाई दीं.
1/8

उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आउटरीच सेशन से पहले पीएम मोदी को नमस्ते कहकर बधाई दी.
2/8

पीएम मोदी मेलोनी के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और एक हाई-प्रोफाइल प्रतिनिधिमंडल के साथ रोम पहुंचे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें "खुशी" है कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने लगातार तीसरे कार्यकाल में उनकी पहली विदेश यात्रा G7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है.
3/8

उन्होंने आगे कहा, "मैं 2021 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं. पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
4/8

इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं.
5/8

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को भी आमंत्रित किया गया. वे कार्यक्रम के पहले दिन ही पहुंच गए. हालांकि इस कार्यक्रम में रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास युद्ध जैसे पुराने गर्म विषयों का बोलबाला है, लेकिन नेता आगामी यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन के लिए मंच तैयार करने का भी प्रयास कर रहे हैं.
6/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से पहली मुलाकात 2 मार्च 2023 को रायसीना डायलॉग के दौरान हुई थी. इसके बाद G7 (जापान) में 19 से 21 मई 2023 के दौरान इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई.
7/8

G20 (भारत) 2023 के दौरान मेलोनी ने किया भारत का दौरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार इटली की प्रधानमंत्री से मिले थे. फिर COP28 (दुबई) 2023 में चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉजिया मेलोनी की मुलाकात हुई. अब 14 जून 2024 को इटली में इन दोनों नेताओं के बीच पांचवी बार मुलाकात हुई.
8/8

इस साल के ग्रुप ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन में आए विश्व नेताओं के प्रति मेलोनी के 'नमस्ते' के भाव ने ऑनलाइन लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने अपने नमस्ते वाले स्वागत भाव से दुनिया के नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Published at : 14 Jun 2024 09:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट


























