तस्वीरें: दिल्ली आ रही है 'कोविशिल्ड' वैक्सीन की पहली खेप, पूणे एयरपोर्ट से रवाना
देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. 'कोविशिल्ड' वैक्सीन को ले जाने वाली पहली फ्लाइट पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. पहली खेप में 1088 किलो की 34 पेटियां हैं. वैक्सीन की पहली तस्वीरें.
कोरोना की दवा देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचेंगी. इन दवाइयों की रवानगी से पहले कल पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और अपील की कि वो पहले जरूरी लोगों को टीका लेने दें फिर खुद टीका लगवाएं.
उम्मीद है कि वैक्सीनेशन में दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन इस मुहिम को डिरने करने वाले भी कई लोग हैं, इसलिए आज खुद पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की कि वो अफवाहों को ना फैलने दें.
देश में बनी कोविशिल्ड की कीमत 200 रुपये है. इसमें 10 रुपये का GST लगेगा. मतलब दवा का एक डोज 210 रुपये का होगा. हर शख्स को दो डोज लेने होंगे.
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तीन ट्रकों में तड़के 4.30 बजे के करीब पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुईं थीं.
पहले चरण में फ्रंटलाइन कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें हेल्थ वर्कर्स, सफाई कर्मचारी और सैन्य बलों से जुड़े लोगों को टीका लगाया जाएगा.
दवा को प्रोडक्शन प्लांट से एयरपोर्ट तक जिन गाड़ियों में ले जाया जा रहा है. वो भी बेहद खास हैं. इन गाड़ियों में -25 से 25 डिग्री तक तापमान मैनेज रहता है.
कोरोना की दवा के रखरखवा से लेकर टीका लगावाने वाले हर शख्स का CoWin एप पर एक डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.
दवा लेकर जाने वाली गाड़ियों की भी GPS से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी. दूसरे राज्यों से भी कॉर्डिनेट कर रहे हैं और वह सेंट्रल सेल से निगरानी रखेंगे.
वैक्सीन को महाराष्ट्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया था.