संसद में शत्रुघ्न सिन्हा रहे खामोश तो सनी देओल नहीं मचा पाए गदर... 9 सांसद जिन्होंने सदन में नहीं बोला एक भी शब्द
पहला नाम सनी देओल का है, जो कि बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ ही पंजाब से बीजेपी सांसद भी हैं. सनी देओल ने बजट सत्र के दौरान सदन में एक शब्द भी नहीं बोला और खामोश रहे. इसके अलावा असम से बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ भी इन्ही सांसदों में से एक हैं.
सनी देओल और प्रदान बरुआ ने किसी भी संबोधन और चर्चा में भाग नहीं लिया. हालांकि, इन दोनों ने लिखित रूप से भागीदारी जरूर दिखाई और लिखित सवाल दिए थे. इसके अलावा संसद में तीन सांसद ऐसे थे, जिन्होंने लिखित और मौखिक किसी भी रूप में भागीदारी दर्ज नहीं कराई.
इस लिस्ट में आसनसोल से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी से बीएसपी सांसद अतुल राय और कर्नाटक से बीजेपी सांसद रमेश सी जिगजिगानी के नाम भी शामिल हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देने के बाद आसनसोल के उपचुनाव में 2022 में चुने गए थे.
अतुल राय लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आपराधिक मामले में जेल चले गए, जहां से उनकी चार साल बाद 2023 के अगस्त महीने में रिहाई हुए. इसके अलावा जिगजिगानी खराब सेहत की वजह से सदन की कार्यवाही में एक्टिव नहीं रह पाए.