Nikita Singhania: बीटेक के बाद एमबीए, बन गई थीं AI इंजीनियर, कितनी थी निकिता सिंघानिया की सैलरी?
पुलिस ने अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया समेत उनके परिजन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से निकिता सिंघानिया को लेकर कई बातें सामने आ रही है. इसी बीच उनके चचेरे भाई ने कई राज खोले हैं. उन्होंने बताया है कि निकिता ने कहां से पढाई की है और वो कौन सी नौकरी करती थी.
निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया के बेटे ने बताया कि निकिता ने राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की पढ़ाई की. इसके बाद उसने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया था. फिर वो आईटी फील्ड में जॉब करने लगी थी.
आईटी फील्ड में निकिता सिंघानिया को दस साल से अधिक का अनुभव है. वो एसेंचर में सीनियर एआई इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं.
निकिता ने 2021 में सीनियर एनालिस्ट के पद पर एसेंचर ज्वाइन किया था. इसके पहले वो कोडेक्स इंफोसॉल्यूशंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आदि कंपनियों में भी कर चुकी हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 8 साल तक के अनुभव वाले एक सीनियर एआई इंजीनियर की सैलरी 14 से 16 लाख सालाना होती है.
वहीं, अतुल सुभाष भी एआई इंजीनियर थे. वो महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. कई वेबसाइट्स के अनुसार, , एआई डीजीएम की सैलरी 23 से 48 लाख रुपये तक होती है.
दहेज मांगने को लेकर सफाई देते हुए अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि 40 या 80 लाख कमाने वाला कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये दहेज कैसे मांग सकता है.