Nawab Malik Vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक को समीर वानखेड़े की पत्नी का जवाब, सास और पति की पूजा करते तस्वीरें की शेयर
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने निकाह नामा और समीर वानखेड़े की तस्वीरें ट्वीट की और दावा किया कि समीर अपने निकाह नामे पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. नवाब मलिक के इस आरोप के बाद अब समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने समीर वानखेड़े और उनकी मां की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
क्रांति रेडकर वानखेड़े ने समीर की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने समीर वानखेड़े की मां की भी तस्वीरें साझा कर दावा किया कि वो पूजा और हिंदू कर्मकांड करते वक्त बेहद सहज हैं.
क्रांति ने कहा कि वानखेड़े परिवार एक सेक्यूलर परिवार है और सभी धर्मों का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना भी वानखेड़े परिवार के लिए धर्म की तरह है.
इस तस्वीर में सफेद कपड़ा पहने महिला समीर वानखेड़े की मां हैं. क्रांति रेडकर वानखेड़े ने दावा किया है कि तस्वीर में समीर की मां पूजा अर्चना कर रही हैं.
इस तस्वीर को लेकर भी क्रांति वानखेड़े ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. उनका कहना है कि समीर की मां तस्वीरों में पूजा के दौरान बेहद सहज नज़र आ रही हैं.
क्रांति रेडकर ने अपनी शादी की तस्वीर भी आज साझा की है, जिसमें वो और समीर एक साथ शादी के बाद दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में समीर वानखेड़े भगवान की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के ज़रिए क्रांति दावा कर रही हैं कि उनके पति समीर शुरुआत से ही हिंदू धर्म को मानते हैं.
क्रांति ने एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पूजा करते दिख रहे हैं. बता दें कि नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े का असली नाम 'समीर दाउद वानखेड़े' है.
हालांकि वानखेड़े परिवार ने सभी आरोपों को गलत बताया है. आज निकाह नामा पर हस्ताक्षर और निकाह नामा की कथित तस्वीरें सामने आने के बाद क्रांति रेडकर वानखेड़े ने ये तमाम तस्वीरें जारी की हैं.