Narendra Modi Blue Jacket: शपथ ग्रहण समारोह में जिस रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, उस कलर के क्या हैं मायने?
देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन प्रांगण में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी रॉयल ब्लू (शाही नीला) रंग की जैकेट (कोटी) पहनकर आए थे.
तीसरी शपथ (पीएम पद की) के मौके पर बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी (73) ने शाही नीले रंग की कोटी ही क्यों पहनी? फिलहाल इसपर आधिकारिक बयान नहीं आया.
समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' की रिपोर्ट में ज्योतिष शास्त्र का हवाला देते हुए बताया गया कि रॉयल ब्लू यानी शाही नीला रंग बेहद गहरा और शक्तिशाली माना जाता है.
शाही नीला रंग स्थिरता, ज्ञान, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक गहराई का भी प्रतीक है. यह इसके साथ ही भावनाओं, ज्ञान और संवेदनशीलता को दर्शाने वाला रंग है.
मीडिया रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई कि नीला रंग मन को शांति देने वाला और संतुलन प्रदान करने वाला माना गया है. यह शक्ति और शांति को भी प्रदर्शित करता है.
नीला रंग भारत के आध्यात्मिक मानस से जुड़ा रंग माना जाता है. यह आकाश और महासागर की अनंतता का प्रतीक है. इस कलर की चमकीली छटा को प्रेम के रंग के रूप में देखा जाता है.
पीएम नरेंद्र मोदी की जैकेट/कोटी गुजरात के अहमदाबाद में सिली जाती हैं. उन्होंने हर बार शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग रंग की जैकेट पहनकर शपथ ली है.
नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2014 में हल्के भूरे रंग की जैकेट पहनी थी, जबकि 2019 में पीएम पद की शपथ के दौरान वह हल्के ग्रे रंग की जैकेट पहनकर आए थे.