Politicians Hobbies: किसी को पेंटिंग तो किसी को क्रिकेट का शौक, जानिए इन चर्चित नेताओं की हॉबीज
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. वह लगातार तीसरी बार राज्य की सीएम बनी हैं. इससे पहले वह केंद्र में मंत्री भी रहीं. राजनीति से इतर ममता बनर्जी को कविताएं लिखने और पेंटिंग करने का शौक है. वह बहुत अच्छी पेंटिंग करती हैं.
उद्धव ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. उद्धव ठाकरे को राजनीति विरासत में मिली है. राजनीति से अलग करके देखें तो उद्धव को फोटोग्राफी का शौक है. उनकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कई बार चर्चा में भी रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट का शौक है. वह काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. कई बार वह इस खेल में अपना हुनर दिखा चुके हैं.
राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हैं. अपने तीखे तेवरों के लिए चर्चित राज ठाकरे को कार्टून बनाने का शौक है. वह एक बेहतरीन कार्टूनिस्ट हैं.
हेमा मालिनी अभिनेत्री से नेता बन चुकी हैं. वह लगातार दो बार से लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी के शौक की बात करें तो उन्हें डांस से बहुत ज्यादा जुड़ाव है. वह पारंपरिक नृत्यों में पारंगत हैं.