एक्सप्लोरर
Mahakumbh Setellite Image: स्पेस से कैसा दिख रहा महाकुंभ का दिव्य नजारा! ISRO ने भेज दीं तस्वीरें, आपने देखीं
Mahakumbh Setellite Image: महाकुंभ में हर रोज तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है. इस बीच इसरो ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें प्रयागराज के बुनियादे ढ़ाचे को दिखाया गया है.
संगम नगरी में हो रहे महाकुंभ में रोज लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने इंडियन सैटेलाइट्स का इस्तेमाल कर महाकुंभ की तैयारियों से लेकर गंगा स्नान तक का फोटो शेयर किया है.
1/6

प्रयागराज महाकुंभ में करीब 5 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इसरो ने ऑप्टिकल सैटेलाइट्स (sophisticated optical satellites) और राडारसैट का इस्तेमाल करके तस्वीरें ली है.
2/6

प्रयागराज परेड ग्राउंड को इन टाइम सीरीज तस्वीरों में देखा जा सकता है, जो 6 अप्रैल 2024 को महाकुंभ के शुरू होने से पहले ली गई थी. इसके बाद 22 दिसंबर 2024 की फोटो है जब वहां विकास का काम होता है और फिर अंतिम फोटो 10 जनवरी 2025 की है, जब वहां भारी मात्रा में भीड़ जुटी हुई है.
3/6

इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले में विशाल बुनियादी ढांचे के निर्माण को दर्शाया गया है. इन तस्वीरों में अस्थायी टेंट सिटी के निर्माण और नदी पर पुलों को दिखाया गया है.
4/6

उत्तर प्रदेश प्रशासन भी महाकुंभ मेले में होने वाली दुर्घटनाओं और भगदड़ को कम करने के लिए इन तस्वीरों का उपयोग कर रहा है. नए शिवालय पार्क के निर्माण को भी अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है.
5/6

संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे धर्म के सबसे बड़े आयोजन प्रयागराज 2025 का आज यानी बुधवार (22 जनवरी) को दसवां दिन है. अब तक पवित्र गंगा में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
6/6

आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि चार प्रमुख शाही स्नान अभी बाकी है. महाकुंभ में अगले प्रमुख स्नान की तारीख, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी, और 26 फरवरी है.
Published at : 22 Jan 2025 02:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























