Lok Sabha Elections 2024: 'ये पाकिस्तान की तरफ से करते हैं बैटिंग...', I.N.D.I.A गठबंधन पर PM मोदी का बड़ा अटैक
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान अपने संसद के अंदर इस बात को स्वीकार करता है कि उसने आतंकवादी हमले कराए, लेकिन यहां उसे कांग्रेस और इंडी अलायंस के लोग क्लीनचिट देते हैं.
पीएम ने लोगों से पूछा कि कोई जरा बताए ऐसा क्यों है. इंडी वाले पाकिस्तान की तरफ से बैटिंग क्यों कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति तो हमेशा तुष्टिकरण की रही है, लेकिन बाला साहेब ठाकरे की बात करने वाले भी कांग्रेस का तोता पकड़कर खड़े रहे.
उन्होंने कहा, कांग्रेस अलगाववादियों और आतंकवादियों का समर्थन करती है. नकली शिवसेना उसके साथ खड़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट पर भी जोरदार हमला किया.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले पीएम ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मैनिफेस्टो तक कहा था.
पीएम नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को पाकिस्तान के कुछ नेताओं की ओर से मिल रही तारीफ पर भी कांग्रेस पर हमला बोल चुके हैं.