राम मंदिर या अनुच्छेद 370, क्या है मोदी सरकार के कार्यकाल का मास्टर स्ट्रोक? सर्वे ने किया हैरान
देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं. मोदी सरकार के इस कार्यकाल में शनिवार (11 फरवरी) को सदन की आखिर कार्यवाही चली. बीजेपी के इस कार्यकाल में राम मंदिर, अनुच्छेद-370 हटाने से लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी संसद के दोनों सदनों में बोल चुके हैं कि इस बार एनडीए 400 पार सीटें जीतेगी. इस बीच इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया, जिसमें लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी के इस कार्यकाल में सबसे निर्णायक कौन से फैसले थे?
इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी लोग राम मंदिर निर्माण को इस सरकार के मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखते हैं. 12 फीसदी लोगों का मानना है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना मोदी सरकार का निर्णायक कदम है. 19 फीसदी लोग मानते हैं कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत का वैश्विक कद बढ़ाना है.
इस सर्वे में 35 हजार 801 लोगों की राय ली गई है, जो 15 दिसंबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 के बीच किया गया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इस सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा लोगों का मानना है कि राम मंदिर निर्माण इस सरकार का निर्णायक कदम है. राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को फैसला सुनाया था. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन किया था.
साल 2019 में दोबारा केंद्र में सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार ने उसी साल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म कर दिया था. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और लद्दाख में बांट दिया गया था.