Photos: कश्मीर में तीन दशक बाद हो रही सिनेमा की वापसी, आज से शुरू हो रहा पहला मल्टीप्लेक्स
पहले दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. ये कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स होगा. साथ ही 30 साल बाद घाटी के लोग सिनेमाघर में कोई फिल्म देखेंगे.
इस मल्टीप्लेक्स में 30 सितंबर को ह्रितक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके साथ ही इसमें नियमित शो शुरू हो जाएंगे. इस मल्टीप्लेक्स को इनोक्स कंपनी ने डिजायन किया है.
मल्टीप्लेक्स में तीन स्क्रीन लगाई गई हैं. यहां कुल 520 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मल्टीप्लेक्स को मॉडर्न डेकोर और कश्मीरी कला के मेलजोल से डिजाइन किया गया है.
हर थिएटर में लेटेस्ट साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. मल्टीप्लेक्स में फूड कोर्ट और हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखकर मनोरंजन के उन सभी साधनों का इंतजाम किया गया है.
श्रीनगर के अलावा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पुलवामा और शोपियां जिलों में एक-एक बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था.
बता दें कि 1989-90 में आतंकवादियों द्वारा धमकियों और हमलों के कारण थिएटर मालिकों ने घाटी में सिनेमा हॉल बंद कर दिए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में साल 1996 के बाद तीन थियेटर खुलवाए थे. लेकिन तब दो थियेटरों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया.
उस दौरान श्रीनगर के नीलम थियेटर पर आतंकियों ने फिदायीन हमला किया था.