'अल्लाह ने हमारी दुआ कुबूल कर ली...' कश्मीर की वादियों से इन दो क्यूट बच्चियों ने जीता सबका दिल, PM से की ये गुजारिश
कश्मीर की वादियां इस वक्त और भी खूबसूरत नजर आ रही हैं. पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्नॉफाल को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के कोकेनराग इलाके की जुड़वां बहनों की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें ज़ैबा और जैनब नाम की दो बहनें व्लॉगिंग करती हुई नजर आ रही है.
जैबा और जैनब नर्सरी क्लास में पढ़ती हैं और दोनों बहनें 6 साल की हैं, लेकिन बोलने का तरीका ऐसा कि हर सुनने वाला कायल हो जाए. वायरल वीडियो में दोनों बहनें कह रही हैं कि हमने अल्लाह ताला से दुआ की थी कि बर्फ गिरादो...हमारी दुआ कुबूल हो गई.
वीडियो में दोनों जुड़वा बहनें बर्फ से खेलती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बारे में भी बखूबी बोलती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को ''बहुत प्यारा'' बताया, और लड़कियों की आकर्षक और मासूम मुस्कान की प्रशंसा की.
अच्छे से अच्छे व्लॉगर को ज़ैबा और जैनब इंटरनेट पर मात दे रही हैं...दोनों बहनों का सपना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर आएं और फिर दोनों बहनें उनसे मुलाकात करें. दोनों को एक फिल्म का भी इंतजार है, जिसका नाम “Twin Sisters” नाम हो और वह दोनों उस में भी बहनों का रोल करना चाहती हैं.
दोनों बहनों का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. लाखों लोग वीडियो देख चुके हैं. ज़ैबा-जैनब चाहती हैं कि...ज्यादा से ज्यादा लोग कश्मीर आएं और बर्फबारी का लुत्फ उठाएं