Photos: कश्मीर में आया बहार का मौसम, ‘जन्नत’ जैसी दिख रही घाटी, देखें तस्वीरें
कड़ाके की ठंड और रिकॉर्ड बर्फ़बारी के बाद अच्छे मौसम के चलते कश्मीर घाटी में बहार का मौसम जल्दी आ गया है. सुहाने मौसम का मज़ा लेने वाले इन पर्यटकों को जहां एक तरफ बादाम के शगूफे देखने को मिल रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार भी इस मौके का फायदा उठाकर ठप पड़े पर्यटन उद्योग में जान फूंकने की तयारी में है.
बहार के मौसम के आने के साथ ही एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है और रविवार से श्रीनगर का प्रसिद्ध बदामवारी बाग़ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. घाटी जन्नत जैसी नजर आ रही है. श्रीनगर के बीच में बना ऐतिहासिक बदामवारी बाग़, जहां आज कल हर तरफ फूल ही फूल नजर आ रहे हैं. यह कोई आम फूल नहीं पर बहार के मौसम में सबसे पहले खिलने वाले बादाम के शगूफे हैं.
यह फूल मार्च महीने के अंत में खिलते हैं लेकिन इस बार मौसम में आये बदलाव के चलते दो हफ्ते पहले ही खिल गई है. मतलब कश्मीर में सर्दिया ख़त्म हो चुकी हैं और बहार का मौसम आ गया है. श्रीनगर के प्रसिद्ध बदामवारी में घूमने आए पर्यटक इस अद्भुत नज़ारे को देख मोहित हो रहे हैं. केरल से आए एक पर्यटक के लिए यह कश्मीर की पहली यात्रा यादगार बन गयी और कुदरत के इस नजारे को देखकर खुश हैं.
वहीं दिल्ली की रहने वाली गीता शर्मा के लिए पिछले चार दशक से कश्मीर घूमना पहली पसंद रहा है, लेकिन हर बार की तरह अलग ही दृश्य देखने का मौका होता है. सबको कश्मीर साल में दो बार आना चाहिए - सर्दियों में बर्फ देखने के लिए और गर्मियों में फूल दिल्ली निवासी मीनू कालरा ने कहा.
आम दिनों में बादाम और खुबानी के फूल खिलने का मतलब है कि तीन महीने की लम्बी सख्त सर्दी का दौर ख़त्म हो गया है और अब कश्मीर में बहार के मौसम की आमद हो चुकी है. समय से पहले आई बहार का मज़ा न सिर्फ पर्यटक बल्कि स्थानीय निवासी भी ले रहे हैं. जहां कश्मीर के सभी बाग़ बगीचे आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोल दिए गए थे वहीं बदामवारी के बाग़ को बंद रखा गया था, जिससे यहां आने वाले खासे नाराज़ थे.
इसलिए अब पर्यटन विभाग ने रविवार यानी 13 मार्च से सभी बाग़ बगीचों के साथ साथ बदामवारी को खोलने का फैसला लिया है. लेकिन पर्यटकों को बाग़ में बादाम और खूबानी के शगूफे पूरी तरह खिले देखने के लुए एक हफ़्ते तक का इंतज़ार करना होगा. इस मौसम में कश्मीर आने वाले पर्यटकों को एक ही कीमत में दो मौसम का मज़ा मिल रहा है. जहां एक तरफ श्रीनगर के आस-पास वाले मैदानी इलाकों में वह थोड़े से गरम मौसम महसूस कर सकते हैं तो वही एक घंटे से भी कम समय में गुलमर्ग में अभी भी बर्फ और कडाके की ठंड का मज़ा उठा रहे हैं.
बड़ी संख्या में देसी- विदेशी पर्यटक इस मौसम का मज़ा लेने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं. पिछले दो सालों में कोरोना के खतरे के चलते पर्यटकों की संख्या में आयी गिरावट से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग खास परेशान थे पर अब मौसम में बदलाव के साथ यह उम्मीद भी लगा रहे हैं कि उनकी किस्मत में भी बहार आ जाएगी.