RSS का अंदरखाना है BJP से नाराज? बोले इंद्रेश कुमार- जिसने किया अत्याचार, प्रभु राम ने उससे कहा पांच साल करो आराम
एबीपी लाइव डेस्क | 14 Jun 2024 10:16 AM (IST)
1
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है.
2
राजस्थान के जयपुर में इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो पार्टी भगवान राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई है.
3
इंद्रेश कुमार के मुताबिक, 2024 में वह (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी तो बनी पर उसे पूर्ण बहुमत न हासिल हुआ.
4
आरएसएस नेता ने दावा किया कि प्रभु राम ने बीजेपी के अहंकार के चलते उसे बहुमत हासिल करने से रोक दिया.
5
संघ के नेता ने आगे बताया कि जो राम भक्त पार्टी थी, वह अहंकारी हुई इसलिए ईश्वर ने उसे 241 पर ही रोक दिया.
6
इंद्रेश कुमार आगे बोले कि जो राम विरोधी थे, उन्हें सत्ता न मिली पर सभी मिलकर दूसरे नंबर पर खड़े कर दिए गए.
7
आरएसएस नेता ने कहा, जिन लोगों ने अत्याचार किया, राम ने उससे कहा कि तुम अब पांच साल आराम करो.